CEC Gyanesh Kumar का पलटवार: Rahul Gandhi को 7 दिन में हलफनामा या माफी‘7 दिन में हलफनामा दें या देश से माफी मांगें’

CEC Gyanesh Kumar का पलटवार: Rahul Gandhi को 7 दिन में हलफनामा या माफी‘7 दिन में हलफनामा दें या देश से माफी मांगें’

नई दिल्ली, 17 अगस्त।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कड़ा जवाब दिया है। उन्होंने साफ कहा कि राहुल गांधी को 7 दिन के भीतर हलफनामा देना होगा या फिर देश से माफी मांगनी होगी
रविवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा,
“भारत में विश्व की सबसे बड़ी मतदाता सूची है, सबसे बड़ी चुनावी मशीनरी है और सबसे ज्यादा मतदान करने वाले लोग हैं। ऐसे में यह कहना कि अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में दो बार है तो उसने दो बार मतदान किया होगा – यह हमारे सभी मतदाताओं को अपराधी बनाने जैसा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

महाराष्ट्र का उदाहरण
ज्ञानेश कुमार ने महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में वोटर लिस्ट बढ़ने पर कोई समय रहते आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई। जब चुनाव परिणाम आ गया तो आरोप लगाए जाने लगे। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर अनियमितता थी तो अभी तक महाराष्ट्र के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर को कोई ठोस सबूत क्यों नहीं दिया गया? चुनाव हुए 8 महीने बीत चुके हैं, फिर भी अब तक सुप्रीम कोर्ट में कोई चुनाव याचिका दाखिल नहीं हुई।

‘सच तो सच होता है’

मुख्य चुनाव आयुक्त ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा,
“आखिरी घंटे में ज्यादा मतदान हुआ, इसका जवाब आयोग पहले ही दे चुका है। सच तो सच ही होता है और सूरज पूरब से ही उगता है, किसी के कहने से पश्चिम से नहीं उगेगा।”

75 सालों से ईमानदार काम
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पिछले 75 सालों से ईमानदारी और कर्मठता के साथ काम कर रहा है।
“अगर मतदाता सूची और मतदान को मिलाकर चुनाव आयोग पर चोरी के आरोप लगाए जाएंगे तो यह गलत है। जनता सब समझती है। अगर किसी के दो जगह वोट हों भी, तो वह केवल एक जगह वोट कर सकता है। दो बार मतदान करना कानूनी अपराध है। हमने सबूत मांगे थे लेकिन अब तक कुछ नहीं मिला।”

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *