“नितिन गडकरी ने जबलपुर को ₹4,250 करोड़ की 9 NH परियोजनाओं की सौगात दी | MP Highway Development News”

“नितिन गडकरी ने जबलपुर को ₹4,250 करोड़ की 9 NH परियोजनाओं की सौगात दी | MP Highway Development News”

Jabalpur, 23 August:
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर, मध्य प्रदेश को आधुनिक सड़क अवसंरचना की सौगात दी। शनिवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उन्होंने ₹4,250 करोड़ से अधिक की लागत से निर्मित और 174 किलोमीटर लंबी 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, संपतिया उइके समेत कई सांसद, विधायक और अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य परियोजनाएं:

  • दमोह नाका से मेडिकल रोड तक 7 किमी एलिवेटेड फ्लाईओवर का लोकार्पण
  • नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र का 4-लेन चौड़ीकरण
  • कटनी बाईपास का चौड़ीकरण
  • 6 अन्य NH परियोजनाओं का शिलान्यास

परियोजनाओं के लाभ:

  • जबलपुर फ्लाईओवर से ट्रैफिक जाम में कमी, समय और ईंधन की बचत
  • जबलपुर रिंग रोड से भारी वाहनों के दबाव में कमी, सड़क दुर्घटनाओं में गिरावट
  • रीवा-नागपुर और भोपाल-जबलपुर के बीच तेज कनेक्टिविटी
  • पर्यटन स्थलों जैसे कान्हा और बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यानों तक आसान पहुंच
  • नौरादेही वन क्षेत्रों में पर्यावरण-संवेदनशील विकास कार्य

भविष्य की घोषणाएं:

  • ₹15,000 करोड़ की नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं
  • ₹5,500 करोड़ का टायगर कॉरिडोर प्रोजेक्ट, कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच को जोड़ेगा
  • ₹10,000 करोड़ का लखनादौन-रायपुर हाईस्पीड कॉरिडोर
  • ₹12,000 करोड़ का इंदौर-भोपाल मार्ग विकास प्रोजेक्ट
  • ₹7,000 करोड़ से अधिक के मार्ग कार्य

इन परियोजनाओं से मध्य प्रदेश में अर्थव्यवस्था को मजबूती, रोजगार सृजन और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *