वाशिंगटन, 16 अगस्त।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। यह मुलाकात रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।
ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ‘ट्रूथ’ पर लिखा कि अलास्का में उनका दिन “शानदार और बेहद सफल” रहा। उन्होंने कहा कि पुतिन के साथ बातचीत बहुत अच्छी रही। इसके बाद देर रात उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और नाटो महासचिव सहित कई यूरोपीय नेताओं से फोन पर बात की। ट्रंप के मुताबिक, फोन वार्ता भी सकारात्मक रही।
ट्रंप ने कहा कि सभी नेताओं की राय में युद्ध को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका है — एक सीधे शांति समझौते पर पहुंचना, क्योंकि केवल युद्धविराम समझौता लंबे समय तक टिकाऊ नहीं होता। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रपति जेलेंस्की सोमवार को वाशिंगटन पहुंचेंगे और अगर सबकुछ ठीक रहा, तो पुतिन के साथ एक और बैठक तय की जाएगी।
इस मुलाकात पर व्लादिमीर पुतिन ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि बातचीत रचनात्मक और आपसी सम्मान के माहौल में हुई। उन्होंने ट्रंप को “एक पड़ोसी और भरोसेमंद साझेदार” बताते हुए धन्यवाद दिया।
पुतिन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह ट्रंप से सहमत हैं कि यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। हालांकि, उन्होंने शर्त रखी कि युद्ध तभी खत्म हो सकता है जब रूस की “जायज चिंताओं” और संघर्ष की “मूल वजहों” पर भी विचार किया जाए।
अगर यह वार्ता सफल रही तो यह लाखों जिंदगियां बचा सकती है और लंबे समय से चल रहे युद्ध को खत्म करने का रास्ता खोल सकती है।