उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कर्नाटक की एक महिला ने भी छांगुर बाबा पर जबरन धर्मांतरण और रेप का आरोप लगाया है. पीड़िता ने सीएम योगी से न्याय की मांग की है.
उत्तर प्रदेश के साथ ही देशभर में छांगुर बाबा का नेटवर्क था. अब एक कर्नाटक की पीड़िता भी सामने आई है, जिसने अपनी दर्द भरी दास्तां बताई है. पीड़िता ने बताया कि छांगुर बाबा और उनके गुर्गों ने धमकाकर इस्लाम कबूल कराया है. साथ ही इसके बाद उसके साथ जबरन कई बार दुष्कर्म किया गया है. महिला ने सहारनपुर थाने में तहरीर देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. महिला की शिकायत के बाद छांगुर बाबा केस में एक नया मोड़ सामने आया है.

छांगुर बाबा के सऊदी अरब में 500 से ज्यादा एजेंट है. वह सऊदी अरब, पाकिस्तान और मुस्लिम देशों में हिंदू लड़कियां भेज रहा था. औरैया की धर्मांतरण पीड़िता ने कहा सपा का नेता भी धर्मांतरण के धंधे में बाबा से मिला हुआ है. हाल ही में फरीदाबाद में छांगुर बाबा धर्मांतरण करा रहा था. अब इस मामले में कर्नाटक की भी एक पीड़िता सामने आई है. जिसने सीएम योगी से हाथ जोड़कर न्याय का गुहार लगाई है. उसने कहा, योगी बाबा हिन्दू महिलाओं-युवतियों की रक्षा करो.
दर्जनों बार हुआ रेप
पीड़िता ने बताया कि मुझे मारपीट कर सऊदी अरब ले जाया गया था. छांगुर बाबा और उनके गुर्गों ने जबरन धर्म परिवर्तन कराया. इसके बाद दर्जनों बार मेरा रेप हुआ. मैं सनातन धर्म की पंडित हूं मेरा जबरन धर्मांतरण कराया गया.सिर्फ महिलाओं को ही नहीं, बल्कि हिंदू पुरुष भी बाबा के शिकार हुए. बाबा हिंदू लोगों पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाता था, इस्लाम कबूल करने से मना करने पर वह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया करता था.
कई देशों से हो रही थी फंडिंग
एक पीड़िता ने बताया कि बाबा को पाकिस्तान, दुबई, सऊदी अरब और अन्य देशों से अरबों फंडिंग हो रही थी. छांगुर बाबा पहले अंगूठी बेचता था. उसके बाद धर्मांतरण का धंधा शुरू किया. बाबा हिन्दू युवतियों का धर्मांतरण कराकर अयोध्या का बदला ले रहा था. एक पीड़िता ने बताया कि साल 2019 में मम्मी को एक लड़का मिला था. उसने बताया कि एक ठाकुर बाबा है वह आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देंगे.
5 साल तक संपर्क में रहा
यह बात सुनकर जब लखनऊ आए तो तब हमारी उनकी मुलाकात हुई थी. बाबा ने ताबीज दिया था और दुआ की थी. 2024 में उन्होंने कहा बाबा कानपुर आए हैं, उनसे मिल लो फिर फतेहपुर लेकर गया. इसके बाद पता चला कि उसका नाम एजाज खान है. वीडियो कॉल पर भी ठाकुर बाबा ने मेरा नाम मुस्लिम धर्म पर रखा था. 5 साल तक वह लड़का संपर्क में रहा और वह लड़का मेरी मम्मी को बहन बोलता था.