बॉलीवुड के तीनो खान में से इस वक्त एक खान ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म को 17 दिनों बाद भी काफी प्यार मिल रहा है. तीसरे संडे को भी दूसरी फिल्मों को टक्कर दी. जी हाँ हम बात कर रहे हैं आमिर खान की ,जो की इसी बीच वो टीम इंडिया की खिलाड़ी के साथ दिखे. हाल ही में मां बनीं इस भारतीय खिलाड़ी की बेटी का नाम भी आमिर खान ने ही रखा है.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भौकाल काटा हुआ है. उनकी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 17 दिनों के बाद भी जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म काफी पहले ही दुनियाभर से 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. इसी बीच एक्टर को भारतीय खिलाड़ी के साथ देखा गया. दरअसल उन्होंने ही इंडियन प्लेयर की बेटी का नाम रखा है.

भारत की पूर्व बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा कुछ महीने पहले ही मां बनी हैं. अपनी शादी की सालगिरह के दिन ही उनकी बेटी का जन्म हुआ. अब उनकी बेटी के नामकरण सेरेमनी में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान नजर आए. ज्वाला गुट्टा ने खुद ही इंस्टाग्राम पर फंक्शन की तस्वीरें शेयर की हैं.

दरअसल ज्वाला गुट्टा 22 अप्रैल 2021 को शादी के बंधन में बंधी थीं. उन्होंने तमिल एक्टर विष्णु विशाल से शादी की थी. हालांकि, बेटी के नामकरण फंक्शन में वो काफी इमोशनल होती दिखीं. उनके साथ आमिर खान भी दिखाई दे रहे हैं, जो उन्हें चुप कराने की कोशिश करते हैं. भावुक पल की तस्वीर भी उन्होंने फैन्स को दिखाई है.

ज्वाला गुट्टा ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ”हमारी ‘मीरा’. इससे ज्यादा कुछ भी नहीं मांगा जा सकता. आमिर आपके बिना यह जर्नी मुश्किल होती. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं. थैंक्यू इस प्यारे और सुंदर से नाम के लिए”. दरअसल ज्वाला गुट्टा, आमिर खान और एक्टर विष्णु विशाल के बीच यह दोस्ती एक इवेंट से शुरू हुई थी
यह बहुत कम लोग जानते होंगे कि ज्वाला गुट्टा के पति विष्णु विशाल और आमिर खान लंबे वक्त से दोस्त हैं. ऐसे में एक इवेंट के दौरान विष्णु ने अपनी पत्नी को आमिर खान से मिलवाया था और वो दोस्त बन गए. हालांकि, एक बार तीनों चेन्नई बाढ़ में फंस गए थे, जहां सीनियर अथॉरिटी को उन्हें बचाना पड़ा था. उसके बाद से तीनों और करीब आ गए.

आमिर खान भारतीय खिलाड़ी की बेटी के नामकरण में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बच्ची को ‘मीरा’ नाम दिया. साथ ही प्यार लुटाते भी नजर आए. ज्वाला गुट्टा और विष्णु विशाल के अलावा उनके पूरे परिवार वालों के साथ भी आमिर खान ने फंक्शन के दौरान पोज दिए.

दरअसल आमिर भी दोस्त विष्णु विशाल को गले लगाते दिखे. इन तस्वीरों पर फैन्स भी भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. आमिर खान के साथ पहले भी ज्वाला गुट्टा तस्वीर शेयर कर चुकी हैं. उन्होंने एक्टर को बर्थडे पर खास पोस्ट के साथ विश किया था.